Gulzar Shayari: Gulzar saheb’s written heart touching Gulzarshayari, Nazes, ghazals, Romantic quotes still touch everyone’s heart, the same Gulzar saheb is still ruling the hearts of everyone with the magic of his words. Today we have brought for you some Gulzar quotes in Hindi,Gulzar shayari, Gulzar Shayari in Hindi on love, Ghazal love Shayari and much more.
Table of Contents
Gulzar Shayari in Hindi on Love ve
ना राज़ है… “ज़िन्दगी”,
ना नाराज़ है… “ज़िन्दगी”;
बस जो है, वो आज है, ज़िन्दगी!
Na Raaz Hai… “Zindagee”,
Na Naaraaz Hai… “Zindagee”;
Bas Jo Hai, Vo Aaj Hai, Zindagee!
मोहब्बत के बाद मोहब्बत मुमकिन है,
लेकिन टूट कर चाहना एक बार होता है ।
अगर कोई लड़की तुमसे सच्चा प्यार करेगी तो,
वह आपसे सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज मांगेगी,
और वह है आपका वक्त ।
कितना अजीब सबूत मांगा है
उसने मेरी मोहब्बत का,
मुझे भूल जाओ तो मैं मानूं कि,
तुम्हें मुझ से मोहब्बत है ।
लोग इंतजार करते रह गए,
कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे की सहते सहते,
पत्थर बन गए ।
राते सिर्फ सर्दियों में लंबी नहीं होती जनाब,
किसी को शक है तो इश्क करके देख लो ।
Gulzar Shayari on Life
बोली बता देती है,इंसान कैसा है!
बहस बता देती है, ज्ञान कैसा है!
घमण्ड बता देता है, कितना पैसा है।
संस्कार बता देते है, परिवार कैसा है !!
Bolee bata detee hai,insaan kaisa hai!
Bahas bata detee hai, gyaan kaisa hai!
Ghamand bata deta hai, kitana paisa hai.
Sanskaar bata dete hai, parivaar kaisa hai !!
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता,
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
Yu Bhee Ik Baar To Hota Ki Samundar Bahta
Koee Ehasaas To Dariya Kee Ana Ka Hota..!!
आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है
Aap Ke Baad Har Ghadee Ham Ne
Aap Ke Saath Hee Guzaaree Hai..!!
Gulzar Quotes in Hindi, Shayari on Love in Hindi
आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई
Aaina Dekh Kar Tasallee Huee
Ham Ko Is Ghar Mein Jaanata Hai Koee..!!
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही…
ख़्वाहिशों का है !!
ना तो किसी को गम चाहिए,
ना ही किसी को कम चाहिए !!
-खटखटाते रहिए दरवाजा…,
एक दूसरे के मन का;
मुलाकातें ना सही,
आहटें आती रहनी चाहिए !!
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
Din Kuchh Aise Guzaarata Hai Koee
Jaise Ehasaan Utaarata Hai Koee..!!
Gulzar Love Shayari, Romantic And Sad Hindi Shayari
तू वही है ना,
जिसने पहले फसाया, फिर हंसाया,
और फिर अपना बनाकर बहुत रुलाया ।
बार बार रफू करता रहता हूँ,
जिन्दगी की जेब, कम्बखत फिर भी,
निकल जाते हैं, खुशियों के कुछ लम्हें !!
कभी तानों में कटेगी, कभी तारीफों में;
ये जिंदगी है यारो, पल पल घटेगी !!
पानी आंखों में हो या दरिया में,
गहराई और राज दोनों में होते हैं ।
जिंदगी उस मुकाम पर आकर ठहरी है,
अगर मैं हंसना भी चाहूं तो भी रोना आता है ।
गम मौत का नहीं है
गम यह है की आखिरी वक्त भी,
तू मेरे घर नहीं है ।
Top Gulzar Best Shayari in Hindi | Gulzar Ki Shayari in Hindi
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन की कसम तू जिंदगी मेरी है,
मेरी तो हर सांस में एक सांस तेरी है,
जो कभी सांस रुक जाए तो मौत मेरी है ।
पाने को कुछ नहीं,
ले जाने को कुछ नहीं;
फिर भी क्यों चिंता करते हो,
इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी,
ये जिंदगी है यारो, पल-पल घटेगी!
चख़कर देखी है कभी
तन्हाई तुमने, मैंने देखी है….
बड़ी इमानदार लगती है!
इस दिल का कहा मानो काम कर दो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरी जात पर फकत इतना एहसान कर दो,
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो ।
तेरी यादों के जो आखरी थे निशान,
दिल तड़पता रहा हम मिटाते रहे ।
खत लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में,
उसको पढ़ते रहे और जलाते रहे ।
हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अंदाज में,
देखा है मैंने खुद को, पुरानी तस्वीर में ।
Gulzar Shayari Image in Hindi
सुनो, तुम से लड़ने के बाद,
तुम्हारी और भी ज्यादा याद आती है ।
पीते थे जिस के साथ वो साकी बड़ा हसीन था आदत लगा कर ज़ालिम ने मयखाना बदल दिया…!!! दिखावे की दुनिया में कुछ दिखावा, मैं भी करता हूॅं अब जो जैसे मिले, उससे वैसे ही मिलता हूॅं…
कड़वाहट तो यूं ही बदनाम है,
दिल तो अक्सर मीठे लोग ही तोड़ते हैं ।
सॉरी का हमेशा यह मतलब नहीं होता,
कि आप गलत हो कभी-कभी रिश्ते,
को बचाने के लिए भी सॉरी बोलना पड़ता है ।
किसी से कोई उम्मीद ना रखो,
क्योंकि उम्मीद है सिर्फ दर्द देती है,
प्यार का मतलब नहीं पता,
बस तुम्हारा ख्याल रखना अच्छा लगता है ।
Gulzar sahab ki shayari in Hindi
एक खूबसूरत दिल हजार खूबसूरत
चेहरा उसे अच्छा होता है ।
क्यूं करते हो इंतजार…
उनके जवाब का,
जवाब ना आना भी तो…
एक जवाब ही है..!!
बात चली चाॅंद से सुंदर कौन…
हम गलती से गुलाब बता बैठे..!!
झुंझलाए वो इस कदर…
झटके से नकाब उठा बैठे..!!!
वो तमाम हसरतें जो कभी,
पूरी नहीं हुई जिंदगी की आती हैं,…
हिसाब करने,अब भी कभी कभी!!
अजब जमाना आ गया है,
अब मोहब्बत का सबूत,
जिस्म दिखा कर देना होता है।
कभी खुद को मेरी जगह रख कर तो देख,
तुझे तरस ना आए तो छोड़ जाना ।
किसी को खो कर भी उसे चाहते रहना,
हर किसी के बस की बात नहीं ।
उन्हें जरा हैरानी हुई मुझे इस हाल में देखकर,
कि भला टूट कर भी कोई मुस्कुराता कैसे हैं ।
जब नाराजगी किसी बहुत खास से होती है,
तो इंसान चिल्लाता नहीं, अक्सर रो देता है ।
यूं तो बहुत लोग हैं दुनिया में,
लेकिन मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है ।
Love Shayari By Gulzar Sahab In Hindi
वह इंसान जो तुम्हें वक्त देना जरूरी नहीं समझता,
तुम्हें क्या लगता है वह तुम्हारा साथ देगा ।
सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,
नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए ।
अक्सर वही इंतजार अधूरे रह जाते हैं,
जो बहुत शिद्दत से किए जाते हैं ।
बहुत बेबस हो जाता है इंसान उस वक्त में,
जब वह किसी को को भी नहीं सकता,
और किसी का हो भी नहीं सकता ।
Gulzar Quotes In Hindi
हमने सोचा था कि बताएंगे दिल का दर्द तुमको,
पर तुमने इतना भी नहीं पूछा कि खामोश क्यों हो ।
परवाह है लेकिन सच है,
इंसान सबसे ज्यादा जलील,
अपनी पसंद के लोगों से होते हैं ।
जब रिश्ता नया होता है,
इंसान बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
और वही रिश्ता जब पुराना हो जाता है ,
तो दूर जाने बहाने ढूंढते हैं ।
Gulzar Quotes On Life In Hindi
गम यह नहीं कि वक्त ने मेरा साथ नहीं दिया,
गम यह है कि जिसको वक्त दिया,
उसने साथ नहीं दिया ।
जिस इंसान में यह दो आदतें हो वह कभी किसी,
कभी भी किसी एक का नहीं हो सकता ।
पहली आदत जब उसे बहुतों से बात करने की आदत हो जाए,
और दूसरी जब वह अपना दर्द सभी को बताने लगे ।
जिनको जाना होता है,
वह चले जाते हैं,
किसी के रोने से उन्हें,
कोई फर्क नहीं पड़ता ।
यह रूठना मनाना पुराना रिवाज है,
अब रूठ कर लोग रिश्ते पीछे छोड़ जाते हैं ।
Heart Touching Gulzar Shayari In Hindi
दर्द सहते सहते इंसान उस मोड़ पर आ जाता है,
कि उसे हर दर्द छोटा लगने लगता है ।
कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज चल रहा है,
कभी किसी का इंतजार करके तो देखो ।
जिंदगी में एक बात अच्छे से सीखी है,
जिसे चाहो जान से ज्यादा,
वह इंसान अक्सर बदल जाता है ।
जुदा भी हो गया तो क्या हुआ,
साथ रहकर भी कौन सा साथ थी तुम ।
Gulzar Shayari On Love In Hindi
एक सवाल पूछता है मेरा रूह अक्सर,
मैंने दिल लगाया है या जिंदगी दांव पर ।
जब लड़के का प्यार एकदम सच्चा होता है,
उसकी सबसे बड़ी निशानी यह होती है कि,
वह कभी कोई तुम्हारे लिए एहसान नहीं जताएगा ।
एक लड़का सिर्फ अपनी पसंद की,
लड़की का गुस्सा सहन कर सकता है ।
हमें तो रिश्ते निभाने हैं,
वरना वक्त का बहाना बनाकर,
नजर अंदाज करना हमें भी आता है ।
Best Of Gulzar Shayari In Hindi
कभी-कभी बहुत सताता है यह सवाल,
कि हम मिले ही क्यों थे,
जब हमें मिलना ही नहीं था ।
दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती,
प्यार अगर हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती ।
जो लड़की तुम्हें घर की सारी बातें बता दें,
उसे कभी धोखा मत देना ।
वक्त के बदलने से दिल कहां बदलती है,
आपसे मोहब्बत थी, आपसे अभी भी मोहब्बत है।
Gulzar Shayari on Friendship In Hindi
छोरो प्यार को तुम मेरे दोस्त ही बने रहो,
सुना है प्यार मुकर जाता है पर यार नहीं ।
अगर चाहते हो कि तुम्हारा प्यार,
तुम्हें कभी छोड़कर ना जाए,
तो तुम मुझसे कभी यह मत कहना कि,
तुम मुझसे कितना ज्यादा प्यार करते हो ।
जब आपकी आवाज किसी को चुभने लगे,
तो तोहफे में मैं उसे अपनी आंखों से दे दो ।
बहुत करीब आकर समझाया उसने,
कोई दूर कैसे जाता है ।
Gulzar Shayari In Hindi 2 Lines
कभी-कभी कुछ लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है,
घमंड के लिए नहीं बल्कि उसकी इज्जत के लिए ।
लड़कियों के लिए कोई तोहफा,
उसकी इज्जत से बढ़कर नहीं होता ।
नहीं रही शिकायत अब तेरी नजर अंदाज ही से,
तुम अंखियों को खुश रख हम तन्हा अच्छे हैं ।
जब किसी को तुमसे सच्चा प्यार होगा,
तो फिर वह मुश्किल वक्त में भी,
तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेगा ।
Gulzar Shayari On Zindagi
प्यार में दर्द पता है कब मिलता है,
जब कोई पहले जी भर के प्यार करें,
और बाद में बदल जाए,
तब दिल नहीं हिम्मत टूट जाती हैं।
किसी से रोज बातें करने से प्यार नहीं होता,
पर किसी से रोज बातें करने से,
उसकी आदत जरूर पड़ जाती है ।
मोहब्बत सरेआम नहीं बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हें चाहते हैं यह पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए ।
हमें आदत नहीं हर किसी पर फिदा होने की,
तुम मैं बात ही कुछ ऐसी थी कि हम समझ ना पाए ।
Two Line Gulzar Shayari In Hindi
जिसे पा नहीं सकते जरूरी नहीं की,
उससे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए ।
दुख तो तब होता है जब आपको एहसास हो कि,
आप जिसे महत्व दे रहे हैं,
उसकी नजरों में आपका कोई महत्व नहीं है ।
जहां दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए,
वहां खुद को समझा लेना ही बेहतर है ।
तुम्हें चाहने वाला जब तुम पर ज्यादा नजर रखने लगे,
तो समझ लेना तुम्हारा बुरा चाहने वालों ने
अपना काम कर दिया है ।
Gulzar Shayari In Hindi 2 Lines On Life
जो तुम्हें समझाता हो और तुम्हें समझता हो,
इससे बेहतर कोई हमसफ़र नहीं हो सकता ।
आजकल के मोहब्बत का यही वसूल है,
जिसे तुम याद कर रहे हो,
वह किसी और को खुश करने में मसरूफ हैं ।
मर्दों से औरत को अपना बनाना चाहता है,
जिस औरत के साथ उसने,
एक बार भी अपनापन महसूस किया हूं ।
चलो रहने देते हैं मुलाकात के सिलसिले,
तुम अपनी गुमान में रहो और हम अपनी सादगी में ।
Gulzar Shayari On Love In Hindi
जो तुम्हें भूल चुका है,
वह भी एक दिन तुम्हें याद करेगा ।
जरा उसके मतलब के दिन तो आने दो।
मालूम नहीं था कि ऐसा भी होगा,
मौत की ख्वाहिश होगी और जीना भी पड़ेगा ।
Gulzar Sahab is a well-known face of Hindi and Urdu literature, for which you must have often heard many songs, poetry, and poems. Gulzar sahib has given us such poems, poetry and songs, listening to which you get lost somewhere and you start feeling attached to it.
Gulzar Sahab was born on 18 August 1934 in Punjab. Gulzar Sahab is a famous Hindi films lyricist who has written many famous songs. He was also a famous poet, poet and film writer. His main works are in languages like Hindi, Urdu and Punjabi etc. Gulzar sahib has also received the Oscar Award for the song Jai Ho and has been honored with many awards.
Today we are sharing with you a collection of famous and heart touching Shayari of Gulzar Sahab, which you will definitely like to read and share. Enjoy all these beautiful lines of poetry by Gulzar sahib and if you like then you must share them with your friends.
I Hope You Like our best Collection of Best Gulzar Hindi shayari Collection | Gulzar quotes , Status , Images Helpful, Please don’t be cheap to share the collection also to your friends.