Good Night Shayari In Hindi: Friends, in this article, we are going to share Good Night Shayari in Hindi which you will like very much. In this we have also put images with many Good Night Shayari, which you can share with others, we wish each other through good night Shayari. You can share it with your friends on Facebook, WhatsApp Instagram anywhere. New Good Night Shayari In Hindi and video. Best beautiful good night Shayari Image and Good Night Shayari in Hindi. Good Night Shayari In Hindi 2024, Good night photo Shayari friend, Good night Shayari download, Good night love images in Hindi.
Good Night Shayari In Hindi With Image
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
हर रात में भी आपके पास उजाला हो;
हर कोई आपका चाहने वाला हो;
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे;
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
रात जब किस्सी की याद सताए,
हवा जब बालों को सेहलाए,
कार लो आँखे बंद और सो जौ,
कया पता जिस का है ख़याल,
ओ खवाबो में आ जाए,
Good Night
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
Good Night Quotes in Hindi
यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है।
फ़ुरसत मिले तो कुछ लिख भेजना,
एक तेरे ही संस का इंतज़ार करते है!
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!
ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चांद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यु ही नहीं है आसमान इतना खूबसुरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी।
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
Best Hindi Good night Shayari, Images, Wallpapers ‘Wishes
रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे ,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पुरे कायनात को खुश रखने वाले वो भगवान ।
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे।
निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे…
Good night Shayari image download
रात को जब चाँद सितारे चमकते है,
हम हरदम फिर तेरी याद में तडपते है,
आप तो चले गए हो छोड़कर हमको’
मगर हम तुमसे मिलने को तरसते है।
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है…
देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी।
रात तन्हा है दर्द के साथ,
उसकी यादो के सिवा कुछ नही है मेरे पास,
चला गया कब का छोड़ के जाने वाला,
पर दिल को अभी है उसके लौट आने की आस।
Good night images for WhatsApp in Hindi download
पालको में कैद कुछ सपने हैं ,
कुछ बेगाने और कुछ अपने हैं ,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में ,
कुछ लोग दूर होकर भी कितने अपने हैं ।
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
Good night image Shayari Dosti
लाख करता हूँ कोशिश की याद न आये,
आ ही जाती है कम्भख्त याद आपकी ,
सारी-सारी रात फिर न देती है सोने ,
मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी ।
अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ,
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
Good Night Love Images In Hindi
देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं…।
Good Night Shayari In Hindi With Images 2024
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।
Good night Shayari image in Hindi for girlfriend
मेरी हर रात में आपको याद होती है;
चाँद तारों से रोज यही बात होती है;
मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप;
क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है।
शुभ रात्रि।
झील सी गहरी नींद आपको आये
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनो में आये
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जायें
दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो,
ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो,
जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है,
ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो।
रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.
Romantic Good Night Funny Shayari
😀😀😀😀😀
चाँदनी रात में सोने से पहले,
ख़्वाबों की दुनिया में खोने से पहले,
मैंने सोचा तुम्हें याद दिला दूं,
मैंने सोचा तुम्हें एहसास दिला दूं,
सुसु करके सोना ताकी आपकी बेड गीली ना हो जाये।
शुभ रात्रि। (Good Night)
😀😀😀😀😀😀
पत्थर से दोस्ती जान को खतरा;
पठान से दोस्ती दिमाग को खतरा;
दारु से दोस्ती लीवर को खतरा;
हमसें दोस्ती रात में SMS का खतरा।
शुभ रात्रि।
हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नही सकते,
अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नही सकते,
चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये,
हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नही सकते।
Good Night Shayari for gf in Hindi
दिल तो करता है कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
देखो फिर रात आ गयी,
तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूँ ही बैठे थे,
सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई…
गुड नाईट इमेज लव शायरी
देखो ये निकल आया है चाँद,
और निकल आये है ये चमकते सितारे,
सो गये चरन्द परंद और ये खूबसूरत नज़ारे,
अब आप भी सोने की कोशिश करो,
और सपने देखो नियारे पियारे।
आंसू होते नहीं बहाने के लिए;
गम होते हैं पी जाने के लिए;
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए;
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए!
शुभ रात्रि!
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
गुड नाईट इमेज शायरी हिंदी
गुड नाईट इमेज शायरी हिंदी
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं|
😂😂😀😀😀😀
इन आँखों में कैद क्यों कुछ सपने हो जाते हैं,
कुछ जरा पराये लगतें हैं पर कुछ क्यों अपने हो जाते हैं,
कुछ तो बजह है जो उनका ख्याल बार बार आता है,
कुछ लोग दूर होकर भी क्यों अपने हो जातें हैं।
Good Night romantic shayari image in hindi
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
Good Night Love Shayari in Hindi
हम आपको कितनी भी रात हो मैसिज करेंगे ज़रूर,
हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर,
आप हमारे लिए बहुत खास है,
इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर।
शाम के बाद मिलती है रात;
हर बात में समाई हुई है तेरी याद;
बहुत तनहा होती ये जिंदगी;
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ।
शुभ रात्रि।
Good Night Dosti Shayari in Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
हमे नही पता की कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की,
पता नही जिंदगी मे कौन सी रात आखरी हो…
Also Read: Best 50+ Cute Flirty Shayari Lines in Hindi| Romantic Flirt Shayari In Hindi
I Hope You Like our best Collection of Best Good Night Shayari Image In Hindi Hd, Good Night Quotes, Good Night Love Images In Hindi, Quotes, Status, Images Helpful, Please don’t be cheap to share the collection also with your friends.