Dhoka Shayari In Hindi : Friends, today we have brought Dhoka Shayari, Dhokebaaz Shayari for you. When a person gets cheated, he breaks from inside and starts harming himself. Today we have brought the best collection of Dhokha Shayari for you only. We hope that you will like our dhoka shayari, dhoka shayari in hindi, pyar me dhoka shayari, dhoka shayari odia, dosti me dhoka shayari, love dhoka shayari.
Dhoka Shayari In Hindi
मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गये,
ना सोचा ना समझा खफा हो गये,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम ही बेवफा हो गये |
सुना😭 है वो जाते हुए कह गये,
के अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे😤 ख्वाबो मे आएँगे,
कोई कह दे 😢उनसे के वो वादा कर ले,
हम जिंदगी भर😢 के लिए सो जाएँगे |
Dhoka Shayari
भरोसा जितना कीमती 💰 होता है ,
धोका 💔 उतना ही महंगा हो जाता है …
ईमानदारी का दाम कोन जाने 🤔 ,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है … ।।
मोहब्बत ♥️ में कोई जी गया कोई प्यार में मर गया
मोहब्बत आग🔥 को सागर है फिर भी उतर गया कोई
प्यार ♥️ में जखम का हिसाब बहुत पुरान है मेरे दोस्त,
जख्म दे गया कोई जख्म भर गया कोई … ।।
Dhoka Shayari Hindi
ये नहीं गम 😔 के कसम अपनी भुलाई तुमने ,
गम 😞 तो ये है कि रकीबों सी निभाई तुमने …
कोई रजिश थी अगर तुमको तो मुझसे कहते ,
बात आपस की थी सबको क्यों बताई तुमने … ।। 😟
अब तो हम तेरे लिए अजनबी 🤔 हो गए ,
बातों 🤫 के सिलसिले भी कम हो गए …
खुशियों 😁 से जायदा हमारे पास गम 😔 हो गया ,
क्या पता यह व 🕣 बुरा है या बुरे हम हो गए … ।।
Pyar Me Dhoka Shayari
उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है, 🤨
जिसे चाहो ♥️ वही अपने से दूर होता है, 😔
दिल टूट 💔 कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना 🐩 चूर होता है …. ।।
पहले जिंदगी ♻️ छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत 💀 का भी वो फायदा उठाती है,
मेरी क़ब्र ⚰️ पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने जाती है … ।। 🤔😞🤫
Dosti Me Dhoka Shayari
तेरी बेवफाई 💔 का किस्सा जब जब याद आएगा ,
मेरे तन बदन में एक आग 🔥 सी भड़कायेगा …
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता 😒🤨
देख 🧐 लेना एक दिन तू भी बोहत पछतायेगा … ।।
खुशी 😊कम वह मेरे लिए गम 😔 ज्यादा छोड़ गए,
गैरों से मिलकर प्यार ♥️ की मर्यादा तोड़ गई 🧐
अब गम 😞 से ही जिंदगी बसर हो जाएगी,
तड़पने के लिए वह हमें जिंदा आधा 🔥 छोड़ गए … ।।
Love Dhoka Shayari
हम आपकी हर चीज़ से प्यार ♥️ कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार 😍 कर लेंगे,
बस एक 🤨 बार कह दो कि तुम सिर्फ 😊 मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार 🧐 कर लेंगे … ।।
दिल से रोये 😭 मगर होंठो से मुस्कुरा 🙂 बेठे,
यूँ ही हम किसी से ❤️ वफ़ा निभा बेठे …
वो हमे एक ⌛ लम्हा न दे पाए अपने प्यार ❤️ का,
और हम उनके लिये जिंदगी 🖤 लुटा बेठे … ।। 😣💔
Pyar Mein Dhoka Shayari
धोखा 💔 देकर ऐसे चले गए ,
जैसे कभी जानते 🧐 ही नहीं थे …
अब ऐसे 😠 नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते 🖤 ही नहीं थे … ।। 💔
प्यार ❤️ के बदले मुझे धोखा 💔 मिला ,
फिर भी नहीं तुमसे ☹️ कोई गिला ….
बस दुआ 🤲 है जिससे तुम प्यार करो,
वो तुम्हे कभी ना दे 😭 रुला … ।।
Dhoka Shayari In Hindi For WhatsApp Status
मेरी बर्बादी 💔 का इल्जाम ना आता तुझ पर 🤨जाना ,
उस शाम गली 🛣️ में अगर मैं तुझसे ना 😧 टकराया होता …
जख्म मिलते 🤕 तुझे भी अगर इश्क़ ❤️ में मेरी ही तरह ,
अश्क़-ए-लहू कुछ तेरी 👀 आँखों ने भी बहाया होता … ।। 🖤
मुझसे दूर🥺 जाने के लिए उन्हें,
दुनिया 🌎को गुनहगार साबित करना पड़ा,
पर क्या ये दुनिया🌎 बेग़ुनाह हो गयी,
जब वो दूसरे🥺 के हो गए |
Mujhase Door 🥺Jane Ke Lie Unhen,
Duniya 🌎Ko Gunahgar Sabit Karna Pada,
Par Kya Ye Duniya🌎 Begunah Ho Gayi,
Jab Vo Doosre Ke Ho 🥺Gae.
Dhoka Shayari In Hindi For Fail Love
मुझसे 😕 दूर जाकर वो भी
क्या कमाल ✨ कर रहा होगा
कितना प्यार 🥰🥰 है मुझसे
किसी और से ये सवाल ❓ कर रहा होगा ❓
Mujh 😕 Se Door Jaa Kar Wo Bhi
Kya Kamaal ✨ Kar Raha Hoga
Kitna Pyaar 🥰🥰 Hai Mujh se
Kisi Or Se Ye Sawaal ❓ Kar Raha Hoga ❓
इश्क 💞 के बाज़ार में मेरे खरीदार बहुत है
और तुम सोचती 🤔 हो इकलौती हो
अरे जा ना तेरी जैसी मासुकाए 👯🏻♀️ बहुत है |
Ishq 💞 Ke Bazaar Mein Mere Kharidaar Bahut Hai
Or Tum Sochati 🤔 Ho Iklauti Ho
Are Ja Na Teri Jaisi Maasukaye 👯 Bahut Hai.
2 Lines Dhoka Shayari In Hindi
किसी ने मुझे 😕 ये सिखा दिया कि 😃,
हद से ज्यादा किसी को चाहना बुरी बात है 🤨 ।
Kisi Ne Mujhe Ye Sikha Diya Ki 😃,
Had Se Jyada Kisi Ko Chahna Buri Baat Hai 🤨.
किस ने वफ़ा के नाम पे धोखा 😟 😟😡 दिया मुझे 😕
किस से कहूँ 😶 कि मेरा गुनहगार कौन है 😥 |
Kis ne Wafa Ke Naam Pe Dhokha 😟😡 Mujhe Diya
Kis Se Kahoon 😶 Ki Mera Gunahgar Kon Hai 😥.
धोखा 😟खाने के बाद तुमसे हमें अब समझ आया,
मैने तुझे से नहीं अपनी बर्बादी से दिल ❤️लगाया |
Dhokha 😟 Khane Ke Baad Tumse Hume Ab Samaj Aaya,
Maine Tum Se Nahi Apni Barbadi se Dil ❤️ Lagaya.
विश्वास करू भी तो किस पर करूं अब
हर कोई धोखा 😟देने की आरज़ू 😌लिए बैठा हैं |
Vishwas Karu Bhi To Kis Par Karoon Ab
Har Koi Dhokha 😟 Dene Ki Arzoo 😌 Lie Baitha Hai
दोस्तों आपको पता ही होगा धोखा क्या होता है जब किसी भी व्यक्ति को प्यार में धोखा मिलता है तो वह व्यक्ति अंदर से टूट जाता है और अपने आप को सबसे अलग रखने की कोशिश करता है । जब किसी भी व्यक्ति को प्यार में उसकी गर्लफ्रेंड धोखा दे देती है और अपने पार्टनर को छोड़कर चली जाती है किसी और के साथ तो इंसान अंदर ही अंदर कमजोर होते जाता है ।
आज के आर्टिकल में हमने इन्हीं सभी भावनाओं को हमने शायरी का रूप दिया है । आपकी धोखा वाली भावनाएं को हमने शायरी के माध्यम से आपके सामने व्यक्त किया है । हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर दिए गए सभी शायरी और धोखा शायरी इमेज पसंद आया होगा । अगर आपको हमारा या शायरी पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि हमारा यह आर्टिकल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके । धन्यवाद
Also read : Best 50+ Ishq Shayari in English & Hindi With Images
it is very intersting i like this