Written by : Rajnish Kumar
ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना, हम रहें हमेशां आपके दिल में, हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
दोस्त जो है साथ फिर डर किस बात का है भला.. कभी कभी बस आप जुदा हो जाते हैं.. हमारे दिल में बस दर्द इस बात का हैं
वो मुझे चाहे मिल ही जाऐ जरूरी तो नहीं, ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसो में, वो सामने हो मेरी आँखो के जरूरी तो नहीं
क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम, उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम, युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये, कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई है नम..
मंजिलों से अपनी दूर ना जाना.. रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना.. जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की.. हम अपने हैं ये भूल ना जाना
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ.. जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ.. मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह.. तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ
वो कहते हैं दिल पे भरोसा इतना नहीं करते, हम कहते हैं महोब्बत में सोचा नहीं करते, वो कहते हैं नज़रों से दूर पर दिल के पास हुँ, हमने कहा सपनो से दिल को बहलाया नहीं करते
ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं, अन्दर के सारे गम छुपा के मिलते हैं, जानते हैं आँखे सच बोल जाती हैं, शायद इसी लिए वो नज़र झुका के मिलतें हैं …
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर खुशी तुम्हारे नाम होगी, कुछ मांग कर तो देखो यह दोस्त, होठों पर हंसी और हथेली पर मेरी जान होगी ।
रिश्तो से बड़ी चाहत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी, जिसे दोस्त मिल जाए तुम जैसा, उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी ।
Love Shayari
sad Shayari
Life Shayari
See More
See More
See More