Written by : Rajnish Kumar

10 Best Yaad Shayari in Hindi For Girlfriend

आपकी याद आती है तो कभी आँखे भीग जाती है, तो कभी यादो में रातें बीत जाती है, कोशीश तो बहुत कि पर यादें तो यादें है, कभी हम हार जाते है, कभी यादें जीत जाती है।

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है, हम ने उधास रेहने कि आदत बना ली है हर दिन हर रत गुज़रता हे तेरी याद में, तेरी याद में हम ने अपनी एबादत बना ली है। 

अगर जवाब दोगे तो बात करेंगे, नही दोगे तो इंतज़ार करेंगे, दोस्ति कि है आपसे इसलिए मरते दम तक, आप को हर पल युही याद करेंगे। 

चाहत की राह में भीकरें अरमाँ बहोत है, हम उसकी याद में परेशां बहोत है, ओ हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर, मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत है। 

हम देखते है उसे जो न देखे हमे, हम चाहते है उसे जो न चाहे हमे, याही आदत रही सदा ज़िन्दगी में हमारि, हम याद रखते है उसे जो भूल जाते है हमे। 

तेरी आँख में जो नमी सी छाई है, ओ मेरे दूर होने कि एकलौती गवाही है, याद इतना न किया करो हुमे, हीच्की ले ले कर मेरी जान पे बन जाती है। 

तेरी आँख में जो नमी सी छाई है, ओ मेरे दूर होने कि एकलौती गवाही है, याद इतना न किया करो हुमे, हीच्की ले ले कर मेरी जान पे बन जाती है। 

चाहत की राह में भीकरें अरमाँ बहोत है, हम उसकी याद में परेशां बहोत है, ओ हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर, मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत है। 

पहले कभी यादो में तन्हाई न थी, कभि दिल पे मदहोशी छाई न थी, जाने क्या असर कर गयी आपकी बातें, वार्ना इस तरह कभी याद किसी की आयी न थी। 

तेरी आँख में जो नमी सी छाई है, ओ मेरे दूर होने कि एकलौती गवाही है, याद इतना न किया करो हुमे, हीच्की ले ले कर मेरी जान पे बन जाती है। 

Stories

More

Love Shayari

sad Shayari

Life Shayari

See More

See More

See More

Arrow