दिल को छू जाने वाली लव शायरी हिंदी में और महसूस कीजिए प्यार को।

True Love Shayari In Hindi

वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी…
तुम्हारे साथ रहे…!!

मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…

पाना और खोना तो किस्मत की बात है, मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…

Hindi Love Shayari

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना, जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…

क्या क्या तेरे नाम लिखूं, 
दिल लिखूं की जान लिखूं, 
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से,
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं

वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

Stay Updated

With Our Latest

Stories!

Click Here