कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।

एक दिल , एक जिस्म एक मैं, एक तू यही ख्वाब है मेरा !!!

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है, तुमसे मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो

भटके हुए मुसाफिर का बसेरा बन गया,
मेरी अंधेरी रातों का तू सवेरा बन गया,
मेरी जिंदगी में आया है तू कुछ इस तरह,
जैसे कब्र में पड़ी लाश को सहारा मिल गया ।

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।

संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।

रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

ये न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है,
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है।

अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम सेये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

Love Shayari in Hindi

Heading 3

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम सेये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

Click Here