फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम,सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,तभी तो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम ।

गलत कहा किसी ने, कि तेरा पता नहीं,तेरे ढूंढने की हद तक कोई ढूंढता नहीं ।

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है, तुमसे मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो

भटके हुए मुसाफिर का बसेरा बन गया,
मेरी अंधेरी रातों का तू सवेरा बन गया,
मेरी जिंदगी में आया है तू कुछ इस तरह,
जैसे कब्र में पड़ी लाश को सहारा मिल गया ।

मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम..

बोलो तुमसे कह दूँ,
वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू,
वो जो तीन अक्षर वाला होता है,
अरे वही I Love You

तुम्हारा दिल मेरे पास हो,
तुम्हारी याद मेरे साथ हो,
तुम्हें चाहे हम हैं कदर,
तुम न हो तब भी तुम्हारी बात हो..

सब खुशियां तेरे लिए,
तेरा दिल मेरे लिए,
मेरे दिल में तू रहे,
हर लम्हा खुशी का साथ रहे..

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा..

बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे,बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।

जिसे ना तुझसे ना तेरे नाम से प्यार है,वो इंसान तो मुझे बदनसीब लगता है ।

Click Here

Love Shayari in Hindi

Heading 3

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम सेये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।