Best Sacha Pyar Shayari, Sacha Pyar Shayari to express your love for your girlfriend or wife which may not come naturally for you. Sacha Pyar Shayari images in Hindi. By scrolling down you will find romantic Shayari for her by Hindi or husband, Sacha Pyar Shayari 2 lines, Sacha Pyar sad Shayari, Sacha Pyar kya Hota hai Shayari, Bachchan Pyar Karne wale ki Shayari, Sacha Pyar Shayari Hindi English, Sacha Pyar Shayari Dp, Sacha Pyar Shayari in English, Sacha Pyar quotes in Hindi and many more.
Sacha Pyar kya Hota hai Shayari | Sacha Pyar Shayari in Hindi
“हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!”
“दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।”
“तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।”
“कमाल की चीज है
ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।”
“पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।”
“कोई नही था,
कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।”
“ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है,
मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।”
“हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।”
“ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है”
“हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा !!”
“आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो,
लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला
आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता।”
“जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है”
“जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है ना वही
आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।”
“मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।”
“नहीं बस्ती किसी और की सूरत
अब इन आँखों में काश की हमने
तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।”
“चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..
लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।”
“माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!”
“किसी से प्यार करो तो इतना करो कि
अगर वो आपको छोड़ के जाए
तो किसी का भी ना हो पाए।”
“तू मुझें मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ है कि
तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।”
“किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,
लफ्जो को जोड़ने से पहले।”
“बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा,
क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया।”
“उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!”
“दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे
तुम जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।”
“दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!”
“प्यार नही है तो बेशक इनकार कर दे,
दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की
फीलिंग्स के साथ टाइम पास मत करो।”
“जो इंसान रोते-रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता है,
वो सच्चा होता है,
क्योंकि गुस्सा और रोना इंसान को
सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।”
“मेंने दिल को लाख समझाया कि
ऐ दिल उनको याद करना छोड़ दे
पर दिल के हर कोने से आवाज़ आई
यहाँ तो हर सांस में ही वो बस्ता तो क्या सांस लेना छोड़ दे “
Also Read: Best 100 + Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend