इमोशनल शायरी | Emotional Shayari in Hindi | Emotional Shayari On Life

Emotional Shayari: Best Emotional Shayari For Gilrs & Boys Shayari in hindi so Hurt Feeling Collection Wallpapers images download with Share Friendly Status Painful Status in English So Keep Coming Back For Latest Emotional Shayari in Hindi.

Emotional Shayari in Hindi 

इमोशनल शायरी | Emotional Shayari in Hindi | Emotional Shayari On Life

आप किसी को हर्ट करो
औऱ वो ख़ामोश हो जाये तो समझ ले
वो ख़ुद से ज़्यादा आपसे प्यार करता हैं।

जहाँ पर आख़िरी साँस होती हैं
वहाँ पर रख लीया हैं तुमको सोच लेना
तुम गये औऱ सांस गई।

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये,
जरूरी तो नही, ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही ।

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है… तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है ।

Emotional Shayari On Life

Emotional Shayari On Life

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है,​ ​
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है, ​​
मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं ​​अना का कैदी,
​​मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है ।

उसके दिल में थोड़ी सी जगह माँगी थी मुसाफिरों की तरह,
उसने तन्हाईयों का एक शहर मेरे नाम कर दिया।

अब अपनी यादों की खुशबू भी हम से छीन लोगे क्या ?
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो ।

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हम से,
मिलना पड़ेगा आखिर कभी ज़रूर हम से,
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से…।

Emotional Shayari

Emotional Shayari

पता नहीं मेरी जिंदगी में क्या चल रहा हैं
जो भी आता हैं खिलौने की तरह खेलकर चला जाता हैं।

ना कोई शिकायत ना कोई ग़म तेरे ही है और तेरे ही रहेंगें।
एक सुबह थी जब हम हँसकर उठा करतें थे
और आज कई बार बीना मुस्कुराए ही शाम हो जति हैं।

हम चेहरे से सुंदर नही पर दिल के साफ़ हैं
इसलिये तो हम बहुत कम लोंगो के खास हैं।

Emotional Love Shayari

Emotional Love Shayari

जब विस्वाश ही नीलाम हो गया हो
तो वादों की क्या कीमत।

किसी को खो कर सिर्फ़ उसी को चाहना
हर किसी के बस की बात नहीं होती।

मुझे घमंड नहीं किसी बात का क्योंकि में जानता हु
की जिंदगी में एक रात ऐसी भी होंगी
जिसके बाद कोई सवेरा ना होगा।

पागलपन की हद से ना गुज़रे तो वो प्यार कैसा
होश में तो रिश्ते निभाये जाते है।

Emotional Shayari । इमोशनल शायरी

Emotional Shayari । इमोशनल शायरी

नहीं हो सकती अब महोबत किसी और से
मैंने ये दिल हमेंशा के लीये तेरे नाम कर दिया हैं।

एक तुम ही तो हो जिससे सबकुछ केहना का मन करता हैं
वरना हम तो आँशु भी पलकें बंद कर के बहाते हैं।

दुनियां में बहोत कम लॉग ही सच्ची महोबत करते हैं
वरना किसी को पैसों की भूख हैं तो किसी को जिस्म की।

कौन केहता हैं दुनिया में हमशक्ल नही होते
देख कितना मिलता हैं तेरा दिल मेरे दिल से।

Emotional shayari hindi

Emotional shayari hindi

छोड़कर वो लोग भी जाते हैं जो केहते हैं
बाबू अब तो सिर्फ़ मौत ही
हम लोगॉ को जुदा कर सकती हैं।

लोग मुझसे पूछते है
तुमने उसमे क्या देखा
मैंने कहा जब उसे देखा तो
उसके बाद किसी को नहीं देखा।

पता नही क्या जादू है तुम्हारे प्यार में
किसी और के बारे में सोंचने का
मन ही नहीं करता।

ये महोबत का गणित हैं
मेरी जान यहाँ दो में से
एक गया तो कुछ नहीं बचता।

हम तुमसे लड़ते है तो इसका मतलब
ये नहीं की मुझे सारी शिकायतें तुजसे हैं
बल्कि मेरी सारि उम्मीदे तुमसे हैं।

किसी को कितना भी अपना मान लो
पर वो एक दिन अज़नबी होने
का एहसास दिला ही देता हैं।

Hindi emotional shayari

Hindi emotional shayari

है भगवान अब मिलाया हैं
तो कभी अलग मत करना हमारे लीये तो
एक दूसरे का होना ही महोबत हैं।

केसे करू साबित में की याद तुम्हारी बहूत आती हैं
एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमें आती नहीं।

आजकल धोखा भी लोग बड़े धोखे से देतें हैं
इधर प्यार जताते हैं और दिल कही और लगाते हैं।

जो रुला कर मना ले वो सच्चा यार हैं
औऱ जो रुलाकर ख़ुद भी रोये वो सच्चा प्यार हैं।

Emotional shayari in hindi on love

Emotional shayari in hindi on love

कांटो सी दिल में चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हमको जरा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

किसी को प्यार की सच्चाई मार डालेगी,
किसी को दर्द की गहराई मार डालेगी,
मोहब्बत में बिछड़ के कोई जी नहीं सकता,
और बच गया तो उसे तन्हाई मार डालेगी।

Emotional shayari image

Emotional shayari image

चाँदनी बन के बरसने लगती हैं तेरी यादें मुझ पर,
बड़ा ही दिलकश मेरी तनहाइयों का मंज़र होता है।

​​​​दोस्त बन कर भी नहीं साथ निभाने वाला,
वही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला,
तेरे होते हुए आ जाती थी दुनिया सारी,
आज तनहा हूँ तो कोई नहीं आने वाला।

Heart touching emotional shayari

Heart touching emotional shayari

कहीं पर शाम ढलती है कहीं पर रात होती है,
अकेले गुमसुम रहते हैं न किसी से बात होती है,
तुमसे मिलने की आरज़ू दिल बहलने नहीं देती,
तन्हाई में आँखों से रुक-रुक के बरसात होती है।

तेरे आने की खबर मुझे ये हवाएं देती हैं,
तेरे मिलने को मेरी हर साँस तरसती है,
तू कब आके मिलेगी अपने इस दीवाने से,
तुझसे मिलने को मेरी आवाज तरसती है।

तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा।

माना कि आज उसका मुझसे कोई वास्ता नहीं रहा,
मगर आज भी उसके हिस्से का वक्त तन्हा गुजरता है।

Also read : Best 50+ Bollywood Shayari In Hindi With Images

Read More :   Pyar Bhari Shayari - Pyar Wali Shayari 2024 - Pyar Shayari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment