Best 50+ Emotional Heart Touching Status in Hindi

Friends, today we are sharing Emotional Heart Touching Status in Hindi with you. Here you will find Love, Sad, Alone, and Motivation all Emotional Heart Touching Shayari in Hindi. We have made the best collection of Emotional Shayari Status in Hindi in this article. All this Emotional Status Shayari will touch your heart. Also, share all Emotional Heart Touching Status in Hindi images which you can use as status.

Emotional Heart Touching Status in Hindi 

Emotional Heart Touching Status in Hindi
Heart Touching Status

तेरे एहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मैं यह जिम्मेदारी तुम्हारी है।

Heart Touching Lines For GF In Hindi

Emotional Heart Touching Status in Hindi
Heart Touching Status

मुसाफिर इश्क का हूं मेरी मंजिल मोहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाओ अगर तेरी इजाजत है।

रिश्तो को बस इस तरह बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो।

Heart touching lines in hindi & english

Emotional Heart Touching Status in Hindi
Heart Touching Status

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरों से,
उजाला में सवेरा हो जाऊं,
बस जाओ मुझ में रूह बन कर,
जिससे मैं सुनहरा हो जाऊं।

Mil jao aise jaise andheron se,
Ujaala mein savera ho jaoon,
Bas jao mujh mein rooh ban kar,
Jisase main sunahara ho jaoon.

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क, तेरा ही दर्द,
तेरा ही इंतजार है।

Meree aankhon mein yahee had se
Jyaada beshumaar hai,
Tera hee ishk,
Tera hee dard,
Tera hee intajaar hai.

Heart touching lines status 

Emotional Heart Touching Status in Hindi
Heart Touching Status

मेरी इबादत का कोई वक्त मुकर्रर नहीं होता,
तुम ख्यालों में आते हो हम सजदे में बैठ जाते हैं।

अल्फाज की शक्ल में,
एहसास लिखा जाता है,
यहां पर पानी को प्यास लिखा जाते हैं।

Two heart touching lines in hindi

Emotional Heart Touching Status in Hindi
Heart Touching Status

मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं,
मेरे वजूद को ख्वाबों के घर में रहने दो।

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिलों नजर को रुला रुला कर देखा है।

Heart touching lines love

Emotional Heart Touching Status in Hindi
Heart Touching Status

कैसे कहूं कि इस दिन के लिए
कितने खास हो तुम,
फासले तो कदम के हैं पर
हर वक्त दिल के पास हो तुम।

तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैं कुछ पल तुझे भुला कर देखा है।

बैसाखी नजर में सूरत तुम्हारी,
दिन-रात इसी पर मरते रहे हम,
खुदा करे जब तक चले यह सांसे हमारी,
बस तुमसे ही प्यार करते रहे।

Very heart touching lines meaning in hindi

Very heart touching lines meaning in hindi
Heart Touching Status

Woh Muskan Thi Kahin Kho Gayi,
Aur Main Jazbat Tha Kahin Bikhar Gaya.

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।

Kitabein Bhi Bilkul Meri Tarah Hain,
Alfaz Se Bharpur Magar Khamosh.

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।

Emotional heart touching shayari

Emotional heart touching shayari
Heart Touching Status

Badaa Hi Farq Tha Teri Aur Meri Mohabbat Mein,
Tu Ne Sirf Aajmaya Humne Sirf Yakeen Kiya.

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया।

Mohabbat Yun Hi Kisi Se Hua Nahi Karti,
Wajood Bhulana Padta Hain Kisi Ko Chahne Ke Liye.

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है, किसी को चाहने के लिए।

Very heart touching lines meaning in hindi

Very heart touching lines meaning in hindi
Heart Touching Status

जब इंसान को धोखे पर धोखे मिलने लगते है
तब वो बाहर से ही नहीं बल्कि
अन्दर से भी पत्थर बन जाता है।

जीवन में मौके कम और धोखे ज्यादा मिलते है
इसलिए जो भी हासिल करना चाहते हो
जल्द से जल्द हासिल कर लो।

पहले लोग बोलते थे की समय बदलता है,
लेकिन अब समय बोलता है की लोग बदलते है।

वो समझ जाती है अपने मतलब की बातें,
लेकिन उसने कभी मेरी बातों का मतलब नहीं समझा।

Heart touching lines status

Heart touching lines status
Heart Touching Status

मेरे तुमसे प्यार करने का सिर्फ एक ही मतलब है, शुरू भी तुमपर और खत्म भी तुम पर।

कितने अलफाज कहे अब हम आपको, कभी हमारी खामोशियों को भी पढ़ना सीखो।

जिन्दगी में जब से तुम मिले हो, मेरी सभी ख्वाहिश पूरी हो गई।

हमारी गलती से आईने पर नजर क्या पड़ी, तुम्हारे दीदार हो गए।

Heart touching status for gf

Heart touching status for gf
Heart Touching Status

“हम साँस भी उनसे पूछ के लेते थे,
और वो किसी और के साथ हम से बिना पूछे चली गयी।”

“तुम फिर मिलोगे पता नहीं सच कितना है,
ये सोच खूबसूरत कितनी है।”

“जब तुम्हारी याद आती है कमाल होता है,
कभी आ के देखो क्या बवाल होता है।”

“इबादत के बाद भी इंतज़ार उन्ही को मिलती है
जिनकी पूरी होनी होती है।”

Heart touching lines for gf in hindi

“दुनिया एक रब की नहीं हुई तो हमारी क्या खाख़ होगी।”

“छोटी छोटी बात पर घबराते क्यों हो,
अगर सब जानते हो तो पूछते क्यों हो।”

“हर रोज़ किसी किसी की शिकायत की नहीं जाती,
जिस से मुहब्बत हो उसकी बुराई की नहीं जाती।”

“हम उनके तलाश में यु हीं भटकते रहे,
कभी हमें उनका घर न मिला,
तो कभी वो हमें घर पर ना मिले।”

Two heart touching lines in hindi

“देखते देखते उनको हम रोने लगे,
उसकी दुआ सुनोगे तुम भी रोने लगोगे।”

“वो हक़ीक़त सी लगती है,
ये ख्वाब भी सच लगता है।”

Emotional heart touching shayari

लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।

कभी सोचा ना था,
तुझे देखना मेरी खुशी बन जाएगी,
तुझे सोचना मेरी जिंदगी।

कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,
तो यह संसार याद करता है।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।

Also Read: Top Best 130+ Heart Touching Love Quotes In Hindi With Images

Read More :   Best Heart Touching Shayari For Best Friend In Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment