Dhoka Shayari: Friends, in today’s article, we are sharing Dhoka Shayari in Hindi with you. Friends, when someone gets cheated in love, then the person breaks from inside and starts trying to separate himself from the world. Today we have expressed this pain in front of you through poetry. If you like our here Dhoka Shayari in Hindi then share it with your friends. so that he can express his hidden pain to others.
When someone is deceived in love, he feels a lot of unbearable pain that he is unable to express in front of the other and is breaking inside. And that person keeps trying to hide his pain, we hope that you will like our Dhoka Shayari in Hindi.
Dhoka Shayari in Hindi | Dhokha Shayari
Kisee ko dhokha dene se pahale,
Soch liya karo usapar kya gujaregee
किसी से बात करना आपने धोखा समझ लिया,
जाने से पहले सफाई का मौका भी ना दिया।
Kisee se baat karana aapane dhokha samajh liya,
Jaane se pahale saphaee ka mauka bhee na diya.
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है
Kitanee Bedardee Se Teree Yaad Meree Neend Chura Letee Hai
Pyar Me Dhoka Shayari
हम तो तेरे प्यार में इस कदर
डूब गए और तूने गिरा हुआ ही समझ लिया
मोहब्बत में सब कुछ जायज
बिछड़ने का रिवाज न हो
मंजिल भी उसकी थी,
रास्ता भी उसका था,
किसी को धोखा देने से पहले,
सोच लिया करो उसपर क्या गुजरेगी
Dhoka Quotes In Hindi
एक मैं ही अकेला था,
बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
Ek main hee akela tha,
Baaki saara kaaphila bhee usaka tha,
Ek saath chalane kee soch bhee usakee thee,
Aur baad mein raasta badalane ka phaisala bhee usee ka tha.
Dhokebaaz Quotes In Hindi
तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते हैं,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम इंतज़ार करते रहते हैं।
तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते हैं,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम इंतज़ार करते रहते हैं।
वो एक लड़का हीं होता हैं
जो प्यार में सब कुछ सहने के बाद भी मुस्कुराता है
और बोलता है कि अब में ठीक है
Dhokha Shayari In Hindi
हम चाहते हैं तुमको,
तुम चाहते हो किसी और को ,
खुदा करे तुम जिसे चाहते हो,
वह चाहे किसी और को
हसना हमें भी आता था किसी ने रुलाना सिखा दिया
बोलने में हम भी माहिर थे किसी ने चुप रहना सिखा दिया
वो एक लड़का हीं होता हैं
जो प्यार में सब कुछ सहने के बाद भी मुस्कुराता है
और बोलता है कि अब में ठीक है
मेरे दर्द को किसने देखा है
जिसने देखा बस मुजे देखा है
रोता हु तनहायौं में
महफ़िल में लोगों ने मुझे
हसंते हुते देखा है
Dhoka Image Shayari In Hindi
“तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे”
ऐसी किस्मत लिखा कर आए है कि
चारो तरफ गमों के साऐ है
जख्म देना तो गैरों की फितरत है
हमने तो अपनों से ही जख्म पाऐ हैं
इश्क किया बदनाम हो गए
उन्होंने दिल तब तोडा जब
हम उनके गुलाम हो गए
“तन्हा रहना तो सीख लिया ईसरत हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता हू ईसरत ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगा
Dhokebaaz Status In Hindi
प्यार किए बदनाम हो गए ।
चर्चे हमारे सारेयाम हो गए ।
दिल तो उस वक्त तोड़ा ।
जब हम उसके गुलाम हो गए ।
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है
छीन लूं तुझे दुनिया से ये मेरे बस की बात नहीं
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे
ये किसी के बस की बात नहीं
मरने वाले तो एक दिन
बिना बताए ही मर जाते है
रोज रोज तो वो लोग मरते है
जो खुद से ज्यादा किसी ओर को चाहा करते हैं
Pyar Me Dhoka Status
वो तो दिवानी थी मुझे तन्हां छोड़ गई
खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई
दुख न सही गम इस बात का है
आंखो से करके वादा होंठो से तोड़ गई
तुम क्या जानो प्यार किसी का तुम्हें
तो खेलना आता है किसी के जजबातो के साथ ।
घुट घुट कर तो हम मर रहे यहं
जिसने कसम खाई थी तुम्हें पाने की अरमानो के साथ
मैं इस काबिल तो नहीं की कोई मुझे
अपना समझे मगर इतना यकीन है
कि कोई अफसोस जरूर करेगा
मुझे खो देने के बाद
चलो फिर से दोहराते हैं अपनी
मोहब्बत कि कहानी
मै तुम्हे बेपनाह चाहुगा और तुम
मुझे बे वजह छोड जाना
Pyar Me Dhoka status In Hindi
मोहब्त सब ने देखी है किसी ने फल नही देखा
बिगड़ जाते है जिस पल मे बो आता पल नही देखा
गुजर गई रात महलो मे जमी पर पल नही देख
सभी ने आज देखी है मगर किसी ने कल नही देखा
अभी सूरज हुआ नही जरा-सी शाम तो होने दो
मै खुद लौट जाऊंगा जरा नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूढना है जमाना
मै खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
दर्द जितना था जिंदगी में की,
धड़कन साथ देने से घबरा गई,
आंख बंद थी किसी की याद में,
और मौत तो धोखा खा गयी
Pyar Me Dhoka Shayari Hindi
पतझड़ में पत्ते गिरते हैं उठाता और कोई नहीं,
पतझड़ में पत्ते गिरते हैं उठाता और कोई नहीं,
प्यार तो सब करते हैं निभाता और कोई नहीं
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है
हमने भी किसी से प्यार किया था।
राहो में बैठ कर इंतजार किया था ।।
गलती उसकी नही थी गलती मेरी थी
की जो एक बेवफा से प्यार किया था।।
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूंद के खातिर
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जाएंगे
Dhokha Dene Wali Shayari
मेने तो अपने होंठों की हर
खुशी उसके नाम कर दि थी,
मेनै तो अपने हिस्से की जमीन
उसके लिए नीलाम करदी थि,
क्या दे गई बेवफा मुझे जाते-जाते,
मैंने तो अपनी जिंदगी उसके नाम करदी थी
खुश नसीब होते हैं वो बादल जो
दूर रह कर जमीन पर वरसते हैं,
और एक वदनसीव हम हैं जो एक ही
गली में रहकर भी मिलने को तरसते हैं
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे
प्यार बहुतो से किया पर दिल ❤ किसी को ना दिया
जिसको दिल ❤ दिया ऊसी ने दिल ❤ को तोद दिया
Dhoka Shayari in English
Chidiya Ki Jid Hai chahane Ki,
Kaliyon ki Jid Hai muskurane Ki,
Yadi aapko Jid Hai Hamen Bhulane ki,
To hamen bhi Jid hai aapko apni Yad dilane ki
Ishq Hai To Ishq Karo Ashaan Mat Dikhana
Khud Galti Karke Aankhe Mujhe Mat Dikhana
Mai Inshan Ki Rooh Se Mohabbat Karta Hoo
Jism Se Nahi Apne Husn Ka Goorur Mujhe Mat Dikhana
Hasin tum ho to bure ham be nahi,
Mahelo me tum ho to sadko pe ham be nahi,
Pyar karke kehti ho Sadi suda ho,
kan khol ke sunle kuware ham bhi nahi
Dil Ko Kya Kahoon Dil Ko Mein Suna
Pyar mein kuch nahi rakha kya
Dil Pagal Hai Magar Jindagi Kabhi Magar
Ishq Kabhi Dhoka deta hai
mujhe sayari likhne ka koi saok nahi
bas apna dard Kam Kar ne ko
kuch labjh likh deta hu
kyunki isse mere dil ke halat ache rahte hai
Hum to Yun hi barbad hai zamane Bhar mein,
Magar aapko barso lag jaenge hamen bhulane mein
Pyar Ek Dhoka Hai Shayari
वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे!
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे!
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला!
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे!
मुझे इस बात गए गम नहीं
कि तू बेवफा निकली
अफ़सोस तो इस बात का है कि
वो लोग सच्चे निकले जिनसे मैं
तेरे लिए लड़ा करता था। ……
सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जेना सीख लो ,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ शोध ही देती है
Dhoke Wali Shayari
मै इस काबिल तो नहीं की कोई
मुझे अपना समझे
मगर इतना यकीन है की कोई अफ़सोस
जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद
रुलाकर उसने मुझसे कहा कि अब
मुस्कराओ तो हम हस पढ़े
क्यूंकि सवाल अब हसी का नहीं पर
उसकी ख़ुशी का था
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे..
Love Dhoka Shayari
जो मेरा था वो मेरा हो न पाया
आँखों में आसों भरे थे पर में रो न पाया
एक दिन उन्होंने कहा कि हम मिलेंगे खुवाब में
पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये उस रात में सो नहीं पाया
तेरी दोस्ती ने दिया शकुन इतना की तेरे
बाद कोई अच्छा भी न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस क़दर करना
की तेरे तेरे बाद कोई बेवफा भी न लगे
धोखा दिया था जब तूने मुझे.
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं.
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था
Dhokebaaz Quotes In Hindi
जानता था की वो धोखा देगी एक दिन पर चुप रहा
क्यूंकि उसके धोखे में जी सकता हूँ पर उसके बिना नहीं
टुटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का अहसास तो तब हो
और उसके दिल में कोई और होता है
पल पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्द्र के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम
Dhokebaaz Love Shayari In Hindi
टाइमपास करके किसिस से
पीछा छुड़ाना आसान है लेकिन
किसी से सच्चा प्यार करके
दूर जाना बहुत मुश्किल है
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें ….
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें ….
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया ….
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें
Shayari On Dhoka In Hindi
हमने आपको दिल के करीब आने दिया,
और आप ही ने हमें धोखा दिया।
उनको तड़पाने के लिए हमने phone बंद किया,
हमें तड़पाने के लिए उन्होंने साँस लेना बंद कर दिया।
We hope that you have liked the above-mentioned Dhoka Shayari and Dhokha Shayari Images. If you like our Dhoka Shayari in Hindi then you must share it with your friends and on social media. So that this article of ours can reach more and more people and they can express their pain in front of others in the form of Facebook WhatsApp Instagram Status
Also Read: धोखा शायरी | Dhoka Shayari Hindi | Dhokebaaz Shayari