Inspirational Quotes in Hindi | Motivational shayari in Hindi | Quotes in Hindi

Inspirational Quotes in Hindi:  Inspirational quotes and words of wisdom help us to think on a deeper level. They prompt us to look deep within ourselves for answers. Answers to many things. Sometimes we search for inspiration and motivation in all the wrong places, when in fact the answer actually lies within us.

Motivational Shayari in Hindi, Inspirational Quotes in Hindi

Inspirational Quotes in Hindi | Motivational shayari in Hindi  | Quotes in Hindi

कल किसने देखा है तो आज भी खोंए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों?

मनुष्य को अपने जीवन में अनेकों उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। 
सुख दुःख की भुलभुलैया से कई प्रकार का स्वाद चखता हुआ, 
इंसान अपना जीवन का सफर तय करता है। 
इस सफर में उसे सगे संबंधीयों, 
भाइयों-बहनों, दोस्तों-यारों,
रिश्तेदारों को पहचानने का सच्चा ज्ञान हो जाता है ।

Inspirational Quotes in Hindi

Inspirational Quotes in Hindi

मुस्कुरा के देखो कभी
जिंदगी खूबसूरत लगती है ।।

Inspirational Quotes in Hindi

“किसी के काम करने का Action ही आपके अंदर Motivation लाता है I”

“अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I”

“Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I”

“जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”

“इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”

“यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”

Inspirational Quotes in Hindi

” मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये, वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है “

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है। बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है तो, समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है..

आप जैसे विचार करेंगे वैसे हो जायेंगे, अगर अपने आप को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे और यदी जो आप अपने आप को समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।

किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को नहीं छोड़े, क्योंकि अक्सर लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।

Inspirational Quotes in Hindi

कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिए।

कभी यह मत बोलो कि मैं यह नहीं कर सकता बल्कि हमेशा यह सोचो कि मैं यह कैसे कर सकता हूं आपको सफलता जरूर मिलेगी।

किसी के पैरों में गिर कर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं।

वक़्त की गर्दिशों का गम ना करो हौसले मुश्किलों में ही पहला करते हैं।

अच्छा सोचोगे तो अच्छा होगा बुरा सोचोगे तो बुरा होगा अब वही बनते हो जो आप दिनभर सोचते हो।

मुकाम को हासिल करो जिन्होंने आज आपको मना किया है, उसे जिंदगी भर यह अहसास होना चाहिए कि उन्होंने क्या खो दिया। 

Motivational Shayari in Hindi

Inspirational Quotes in Hindi

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं !

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.

Inspirational Quotes in Hindi

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

Inspirational Quotes in Hindi

एहसास हमने कभी दिलाया नही,
उनको कभी समझ आया नही
कि खमोशी दर्द की इंतहा होती है।।

“आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!”

“किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!”

“जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

“उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई

I Hope  You Like our best Collection of Inspirational Quotes | Motivational shayari in Hindi  | Quotes Helpful, Please don’t be cheap to share the collection also to your friends.

Read More :   250+ Best Hindi Motivational Image Quotes, Picture Quotes
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

0 thoughts on “Inspirational Quotes in Hindi | Motivational shayari in Hindi | Quotes in Hindi”

Leave a Comment