Love Shayari: Friend, here we have published Love Shayari Images which are beautiful Love Shayari in Hindi as well as tremendous Love Shayari Photo. If you are looking for Love Shayari Images and Love Shayari in Hindi, then you have come to the right place, we have specially made Love Shayari Images in this article for you. My dear friends if you like this love Shayari then definitely share it with your friends.
Love Shayari in Hindi
भटके हुए मुसाफिर का बसेरा बन गया,
मेरी अंधेरी रातों का तू सवेरा बन गया,
मेरी जिंदगी में आया है तू कुछ इस तरह,
जैसे कब्र में पड़ी लाश को सहारा मिल गया ।
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
तभी तो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम ।
बहुत दूर हो मगर बहुत पास होते हो,
आंखों से दूर कहीं मगर दिल के पास रहते हो ।
मुझे बस इतना बताओ,
क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो
Image Of Love Shayari In Hindi
गलत कहा किसी ने, कि तेरा पता नहीं,
तेरे ढूंढने की हद तक कोई ढूंढता नहीं ।
जिसे ना तुझसे ना तेरे नाम से प्यार है,
वो इंसान तो मुझे बदनसीब लगता है ।
मत कर यकीन यहां पल भर की मुलाकात पर,
जरूरत ना हो तो लोग सालों के रिश्ते भूल जाते हैं ।
बहुत खूबसूरत वह राते होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होती है ।
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तो,
मेरे लिखे लफ्जों में भी मीठा सा जाती हैं ।
आज मुझसे पूछा उसने कयामत का मतलब,
और मैंने घबरा कर कह दिया कि रूठ जाना तेरा ।
मैं लव हूं और मेरे बाद तुम हो,
मैं तब हूं जब मेरे साथ तुम हो ।
किसी को प्यार करो तो इतना करो,
कि उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ।
तनहाई में मुस्कुराना भी इश्क है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है ।
जिंदगी से कोई दुश्मनी नहीं है मेरी,
बस एक जिद है तेरे बिना एक पल नहीं जीना ।
तेरी मोहब्बत, तेरी वफा, तेरा इरादा तू जाने,
मैं करता हूं सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही मोहब्बत,
यह मेरा खुदा जाने ।
तुम पूछ लेना सुबह से,
यकीन ना हो तो शाम से,
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से ।
ए चांद तू चाहे चमक चमक,
हमें कोई भी गम नहीं,
क्योंकि यह शायरी पड़ने वाली,
पगली भी एक चांद है,
जिसकी चमक तुझ से कम नहीं ।
कौन कहता है,
प्यार सिर्फ रुलाता है,
दिल से निभाओ तो,
वही प्यार जिंदगी बन जाता है ।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरे सांसों से मिलकर तेरी खुशबु बन जाऊं,
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियान,
मैं मैं ना रहूं बस तुम बन जाऊं ।
तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा ।
रुठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं,
कि नाम लिखकर उसे मिटा देंगे ।
क्यों तू जी को देखना चाहती है मेरी आंखें,
क्यों खामोशियां करती है बस तेरी बातें,
क्यों इतना चाहने लगा हूं तुझको मैं,
की तारे गिनते हुए कटती है मेरी रातें ।
अगर भूले से कभी हमारी याद आती हो,
और तन बदन में एक सिहरन सी दौड़ जाती हो,
तू मेरे सनम मेरे पास चले आना,
अगर सुनी सुनी रातें तुम्हें बहुत सताती हो ।
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूं,
मैं तेरे लिए खुदा से टकरा नहीं करती,
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में जालिम,
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार नहीं करती ।
प्रवाह कर उसकी जो तेरी प्रवाह करें,
जिंदगी में जो कभी ना तन्हा करें,
जान बन के उतर जाओ उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझ से वफा करें ।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती हैं,
हजार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखती है वह मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती हैं ।
दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
यह इश्क की इंतहा थी या जिंदगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी ।
लफ्जों की तरह मुझसे किताबों में मिलाकर,
दुनिया का तुझे डर है तो ख्वाबों में मिलाकर,
साहिल को मैं छोड़कर तुझे महसूस करूंगा,
तो मुझे से लहर बनकर किनारों पर मिलाकर ।
कुछ तो बात है तुझ में,
जो तुझे याद करने को जी चाहता है,
कुछ खास है जो तुझे बाहों में भरने को जी चाहता है,
हम तेरे करीब हैं या नहीं,
यह जानते नहीं मगर दिलबर,
फिर भी मोहब्बत में,
हद से गुजरने को जी चाहत है ।
Love Shayri
रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,
यह चांद चांदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हा ही खुश थे मगर पता नहीं,
क्यों अब यह दिल अब किसी का साथ रहना चाहता है ।
हम हवा नहीं जो फिजाओं में खो जाए,
वक्त नहीं जो कुछ पल में गुजर जाए,
हम तो मौसम भी नहीं जो बदल जाए,
हम तो आंसू की तरह है जो खुशियों में मिलने आए,
और गम में भी साथ निभाए ।
Hindi love shayari
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द हो गया,
लोगों ने हमसे पूछा कि तुम को क्या हो गया,
बेकरार आंखों से हंसकर रह गए,
यह भी ना कह सके कि हमें प्यार हो गया ।
मैं यूं मिलूं तुझसे कि तेरा लिबास बन जाऊं,
तुझ से बना के समंदर और खुद प्यास बन जाऊं,
आज पहलू में मुझे टूट कर बिखर जाने दो,
कल को शायद मुमकिन नहीं कि मैं तुमको पाऊं ।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend & Boyfriend
मेरे वजूद में काश तो उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नजर आए,
तू हो सामने और यह वक़्त ठहर जाए,
और यह जिंदगी तुझे देखते हुए गुजर जाए ।
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,
फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा,
सोच क्या खुशी मिलेगी जान उस पल,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा ।
Love Shayari Image
वह मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बसु ने ऐसे बेजुबा कर दो ।
साथ अगर दोगे मुस्कुराएंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
राह में कितने कांटे क्यों ना हो,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर ।
True Love Shayari 2023
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की ।
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा हो तुम,
लेकिन हम कहते हैं जान टुकड़ा है तुम्हारा ।
Love Shayari In Hindi: Read the latest love status in hindi, romantic love status in hindi, love shayari photo, hindi shayari, love shayari, love story shayari, love shayari image, love quotes in hindi.
Love Shayari In Hindi
वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो;
मेरी उम्मीद ठुकरा कर इंकार ना किया करो;
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ खो बैठे;
जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो।
Vaphaa ke badle bevphaai naa diyaa karo;
Meri ummid thukraa kar enkaar naa kiyaa karo;
Teri mohabbat men ham sab kuchh kho baithe;
Jaan chali jaayegi emtihaan naa liyaa karo।
खुशबू ने फूल को एक अहसास बनाया;
फूल ने बाग को कुछ खास बनाया;
चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनाया;
और इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया।
Khushbu ne phul ko ek ahsaas banaayaa;
Phul ne baag ko kuchh khaas banaayaa;
Chaahat ne mohabbat ko ek pyaas banaayaa;
Aur es mohabbat ne ek aur devdaas banaayaa।
Romantic Love Status In Hindi
आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई;
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई;
हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी;
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई।
Aankhon men aansuon ki lakir ban gayi;
Jaisi chaahia thi vaisi takdir ban gayi;
Hamne to sirph ret men ungaliyaan ghumaai thi;
Gaur se dekhaa to aapki tasvir ban gayi।
दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींदों में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा;
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।
Dil ki kitaab men gulaab unkaa thaa;
Raat ki nindon men khvaab unkaa thaa;
Kitnaa pyaar karte ho jab hamne puchhaa;
Mar jaayenge tumhaare binaa yah javaab unkaa thaa।
Heart-Touching Love Quotes In Hindi
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है;
बातें करने का अंदाज हुआ करता है;
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती;
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
Dil men pyaar kaa aagaaj huaa kartaa hai;
Baaten karne kaa andaaj huaa kartaa hai;
Jab tak dil ko thokar nahin lagti;
Sabko apne pyaar par naaz huaa kartaa hai!
कब तक रहोगे आखिर यूं दूर हमसे;
मिलना पड़ेगा आखिर एक दिन जरूर हमसे;
दामन बचाने वाले ये बेरुखी है कैसी?
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे!
Kab tak rahoge aakhir yun dur hamse;
Milnaa padegaa aakhir ek din jarur hamse;
Daaman bachaane vaale ye berukhi hai kaisi?
Kah do agar huaa hai koi kasur hamse!
Love Shayari Image
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती;
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती;
मिले जो प्यार तो कदर करना;
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होती।
Bahte ashkon ki jubaan nahin hoti;
Laphjon men mohabbat bayaan nahi hoti;
Mile jo pyaar to kadar karnaa;
Kismat har kisi par meharbaan nahin hoti।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है;
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है;
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में;
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है!
Jindgi sirph mohabbat nahin kuchh aur bhi hai;
Julph-o-rukhsaar ki jannat nahin kuchh aur bhi hai;
Bhukh aur pyaas ki maari hui es duniyaa men;
Eshk hi ek hakikat nahin kuchh aur bhi hai!
Love Story Shayari In Hindi
तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई;
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई;
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने;
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई!
Takdir ke aaine men meri tasvir kho gayi;
Aaj hameshaa ke lia meri ruh so gayi;
Mohabbat karke kyaa paayaa mainne;
Vo kal meri thi aaj kisi aur ki ho gayi!
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही;
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही;
गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या;
यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही!
Kisi ke dil men basnaa kuchh buraa to nahi;
Kisi ko dil men basaanaa koi khataa to nahi;
Gunaah ho yah jmaane ki najar men to kyaa;
Yah jmaane vaale koi khudaa to nahi!
Romantic Love Shayari In Hindi
ये दिल न जाने क्या कर बैठा;
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा;
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता;
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।
Ye dil n jaane kyaa kar baithaa;
Mujhse binaa puchhe hi phaislaa kar baithaa;
Es jmin par tutaa sitaaraa bhi nahin girtaa;
Aur ye paagal chaand se mohabbat kar baithaa।
हर बार दिल से ये पैगाम आए;
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए;
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम;
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए|
Har baar dil se ye paigaam aaa;
Jubaan kholun to teraa hi naam aaa;
Tum hi kyun bhaaa dil ko kyaa maalum;
Jab najron ke saamne hasin tamaam aaa|
Hindi Love Shayari
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है;
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है;
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात;
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है।
Kuchh sochun to teraa khyaal aa jaataa hai;
Kuchh bolun to teraa naam aa jaataa hai;
Kab talak bayaan karun dil ki baat;
Har saans men ab teraa ehsaas aa jaataa hai।
Love Status In Hindi
कुछ चेहरे भुलाए नहीं जाते;
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते;
मुलाक़ात हो न हो, अय मेरे यार;
प्यार के चिराग कभी बुझाए नहीं जाते।
Kuchh chehre bhulaaa nahin jaate;
Kuchh naam dil se mitaaa nahin jaate;
Mulaakaat ho n ho, ay mere yaar;
Pyaar ke chiraag kabhi bujhaaa nahin jaate।
Love Shayari Photo
दुख मे खुशी की वजह बनती है मोहब्बत;
दर्द मे यादों की वजह बनती है मोहब्बत;
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में;
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत।
Dukh me khushi ki vajah banti hai mohabbat;
Dard me yaadon ki vajah banti hai mohabbat;
Jab kuchh bhi achchhaa nahin lagtaa duniyaa men;
Tab jine ki vajah banti hai mohabbat।
Romantic Love Status in Hindi
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई;
दोनों को इक अदा में रजामंद कर गई;
शक हो गया है सीना, ख़ुशी लज्जते-फ़िराक;
तकलीफे-पर्दादारी-ए-ज़ख्म-जिगर गई!
Dil se teri nigaah jigar tak utar gayi;
Donon ko ek adaa men rajaamand kar gayi;
Shak ho gayaa hai sinaa, khushi lajjte-phiraak;
Takliphe-pardaadaari-aye-jakhm-jigar gayi!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही;
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही;
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो;
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
खफा न होना हमसे, अगर तेरा नाम जुबां पर आ जाये;
इंकार हुआ तो सह लेंगे और अगर दुनिया हंसी, तो कह देंगे;
कि मोहब्बत कोई चीज़ नहीं, जो खैरात में मिल जाये;
चमचमाता कोई जुगनू नहीं, जो हर रात में मिल जाये;
हमसे बदल गये वो निगाहें तो क्या हुआ
जिंदा हैं कितने लोग मोहब्बत किये बगैर!
ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में;
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी;
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा;
और मेरी जान पैदल होगी!
कोई छुपाता है, कोई बताता है;
कोई रुलाता है, तो कोई हंसाता है;
प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है;
फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है!
हम रूठे तो किसके भरोसे, कौन आएगा हमें मनाने के लिए;
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको;
पर दिल कहाँ से लाये, आप से रूठ जाने के लिए!
Heart-touching love quotes in Hindi
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा;
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा;
ये मोहब्बत है, ज़रा सोचकर करना;
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा!
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है;
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है;
महबूब आये या न आये;
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
दो दिलो की मोहब्बत से जलते हैं लोग;
तरह-तरह की बातें तो करते हैं लोग;
जब चाँद और सूरज का होता है खुलकर मिलन;
तो उसे भी “सूर्य ग्रहण” तक कहते हैं लोग!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे;
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!
उनके आने के इंतज़ार में हमनें;
सारे रास्ते दिएँ से जलाकर रोशन कर दिए!
उन्होंने सोचा कि मिलने का वादा तो रात का था;
वो सुबह समझ कर वापस चल दिए।
मेरे इश्क ने सीख ली है, अब वक़्त की तकसीम…
वो मुझे बहुत कम याद आता है;
सिर्फ इतना – दिल की हर एक धड़कन के साथ!
Love Status In Hindi For Girlfriend
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही;
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही;
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो;
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
खफा न होना हमसे, अगर तेरा नाम जुबां पर आ जाये;
इंकार हुआ तो सह लेंगे और अगर दुनिया हंसी, तो कह देंगे;
कि मोहब्बत कोई चीज़ नहीं, जो खैरात में मिल जाये;
चमचमाता कोई जुगनू नहीं, जो हर रात में मिल जाये;
ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में;
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी;
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा;
और मेरी जान पैदल होगी!
कोई छुपाता है, कोई बताता है;
कोई रुलाता है, तो कोई हंसाता है;
प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है;
फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है!
हम रूठे तो किसके भरोसे, कौन आएगा हमें मनाने के लिए;
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको;
पर दिल कहाँ से लाये, आप से रूठ जाने के लिए!
Love Shayari in Hindi For Girlfriend 2023
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा;
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा;
ये मोहब्बत है, ज़रा सोचकर करना;
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा!
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है;
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है;
महबूब आये या न आये;
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
दो दिलो की मोहब्बत से जलते हैं लोग;
तरह-तरह की बातें तो करते हैं लोग;
जब चाँद और सूरज का होता है खुलकर मिलन;
तो उसे भी “सूर्य ग्रहण” तक कहते हैं लोग!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे;
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!
एक जनाजा और एक बारात टकरा गए;
उनको देखने वाले भी चकरा गए;
ऊपर से आवाज आई-ये कैसी विदाई है;
महबूब की डोली देखने साजन कि अर्थी भी आई है।
लोग कहते हैं पिये बैठा हूँ मैं;
खुद को मदहोश किये बैठा हूँ मैं;
जान बाकी है वो भी ले लीजिये;
दिल तो पहले ही दिये बैठा हूँ मैं।
Love in hindi shayari
ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा;
तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा;
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं;
लेकिन तुम जिसको चाहो, वो खुश नसीब होगा!
आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई;
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई;
हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी;
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई!
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते;
यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते;
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी;
इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते!
वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें;
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे;
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से;
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे!
Shayari in Hindi love
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं;
दूर वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं;
मालूम है अब भी वो प्यार करते हैं मुझसे;
वो थोड़ा सा जिद्दी है, मगर बेवफा नहीं!
धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था;
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद;
हम तुम्हें हर एक तारे में नज़र आया करेंगे;
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना;
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ;
मेरी आंखें एक दस्तक दे देती हैं;
दुःख ये नहीं, वो दरवाजा बंद कर देते हैं;
खुशी ये है, वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं!
Love Shayari In Hindi
कोई चाँद से मोहब्बत करता है;
कोई सूरज से मोहब्बत करता है;
हम उनसे मोहब्बत करते हैं;
जो हमसे मोहब्बत करते हैं।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो;
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो;
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू;
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
इश्क है वही जो हो एक तरफा;
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है;
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ;
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।
Also Read: Heart Broken Love shayari in Hindi | प्यार वाला शायरी हिंदी में
Very nice line rajnish sir
Sir mera bhi ek shayari se related post dalta hu kya aap mujhe backlink dekar aap meri thodi si help kar do please ……