आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम ना होने देंगे । बची है रगों में एक बूंद भी लहू की, तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे ।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है । हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा, नशा यह हिंदुस्तान का सम्मान का है । 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे हर कतरे में हिंदुस्तान लिख देना । और जब मौत हो तो तिरंगे का कफन देना । दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है । हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
ना पूछो जमाने से क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ यह है, कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं ।
लूटेगी आजादी अगर तो अपमान सबका है, मत फैलाओ नफरतें, यह जहान सबका है । इंसान बनने की आदत डालो, क्या हिंदू क्या मुसलमान यह हिंदुस्तान सबका है ।
नशा है मुझे इस तिरंगे की आन में, बसा है मेरा दिल धड़के की जान में । शक हो कोई मन में तो देख लेना, कल भी थे कल भी रहेंगे इसी हिंदुस्तान में । 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं
लूटेगी आजादी अगर तो अपमान सबका है, मत फैलाओ नफरतें, यह जहान सबका है । इंसान बनने की आदत डालो, क्या हिंदू क्या मुसलमान यह हिंदुस्तान सबका है ।
नफरत बुरी है ना पालो इसे, दिलों में खलीश है निकालो इसे । ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका, यह सब का वतन है संभालो इसे । हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
पूरी ना होगी हमें मिटाने की हसरतें तुम्हारी, फौलाद ही फौलाद भरा है हमारे सीने में । देश के दुश्मनों को जब तक जहन्नम में ना पहुंचा दूं, तो मजा ही क्या है देश के लिए जीने में ।
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा, तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा, हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा, यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||