Written by : Rajnish Kumar
Credit: google.com
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!
Credit: google.com
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता, क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
Credit: google.com
Credit: google.com
मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं…!!!
Credit: google.com
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे। वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
Credit: google.com
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
Credit: google.com
Credit: google.com
Credit: google.com
Credit: google.com
Credit: google.com
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है…!
Credit: google.com
“मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है.”
Credit: google.com
“भगवान् हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं.”
Credit: google.com
“इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है.”
Credit: google.com