दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है। आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम देशवासी अपने हाथ धरें आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार ना होने देंगे बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो भारत माँ का आँचल कभी नीलाम ना होने देंगे। स्वतंत्रता दिवस की बधाई
ये बात हवायों को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातो जनम में। स्वतंत्रता दिवस की बधाई
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें जिसमे बहकर आज़ादी पहुँची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें। स्वतंत्रता दिवस मुबारक
ना पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक
ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना। स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें
आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है स्वाधीनता दिवस की आपको हार्दिक बधाई
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की कुर्बानियां याद करें एक बार फिर थामें हम युवा देश की की कमान आओ स्वतन्त्रता दिवस का करें सम्मान स्वाधीनता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं