दिल को छू जाने वाली लव शायरी हिंदी में और महसूस कीजिए प्यार को।
अगर अपनी किस्मत लिखने काजरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसीकी बाहों में मिलता है।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
मेरी आंखों में यही हद से,
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!