Best 50+ Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend | Missing You Shayari

Yaad Shayari In Hindi: If you want to express how much you are missing someone, you always need a yaad Shayari in hindi, miss you shayari. Don’t go anywhere, you are at the right place! Just browse through our unique collection of Yaad shayari in hindi. We have posted the most popular yaad shayari in hindi, yaad shayari status, sad shayari in hindiyaad shayari, missing you shayari for girlfriend, boyfriend, husband, or wife.

Yaad shayari in hindi for girlfriend 

Yaad Shayari

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये ..
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये

“ओस की बूंदे है, आंख में नमी है,
ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन है,
ये कैसा मोड है जिन्‍दगी का,
जो लोग खास है उन्‍की की कमी हैं ”

Yaad Shayari

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

“हंसी ने लबों पर थ्रिकराना छोड दिया,
ख्‍बाबों ने सपनों में आना छोड दिया,
नहीं आती अब तो हिचकीया भी शायद,
आपने भी याद करना छोड’ दिया ”

सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे……

Yaad shayari in Hindi

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

सभी नगमे साज़ मैं गाये नहीं जाते …
सभी लोग महफ़िल मैं बुलाये नहीं जाते …
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते …
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते …

न वो आ सके न हम कभी जा सके!
न दर्द दिल का किसी को सुना सके!
बस बैठे है यादों में उनकी!
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके!

Missing You Shayari

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया!
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया!
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया!
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया!

Missing You Shayari in Hindi

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

भुला ना पाओगी मेरा साथ तुम चाहे,
जितना आउंगा याद तुम्हें ख्वाब-ओ-खयालों मे,
उतना शायद बिछड के चाहत और वासिक़ होती है
यकीन ना आए तो कर के देख ये भी फितना

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ;
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ;
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू;
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।

मौसम को इशारों से बुला क्यों नहीं लेते रूठा है
अगर वो तो मना क्यों नहीं लेते तुम जाग रहे हो
मुझको अच्छा नहीं लगता चुपके से
मेरी नींद चुरा क्यों नहीं लेते दीवाना तुम्हारा
कोई गैर नहीं मचला भी तो सीने से लगा
क्यों नहीं लेते खत लिखकर कभी और कभी खत को जलाकर

Yaad shayari Status

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है,
फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती?
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर,
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती..

याद किसी को करना ये बात नहीं जताने की!
दिल पे चोट देना आदत है ज़माने की!
हम आपको बिल्कुल नहीं याद करते!
क्योकि याद किसी को करना निशानी है भूल जाने की!

Yaadein Status In Hindi

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को,
चले जाएँगे जब हम कभी ना वापस आने को.
करेगा महफ़िल मे जब ज़िक्र हमारा कोई,,,,
तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को

अश्को के मोती हम ने पिरोए तमाम रात,
एक बेवफा की याद में रोए तमाम रात,
ऐसी गिरी ज़ेहन पर यादो की बिजलियाँ,
बैठे रहे ख़यालो में खोए तमाम रात,
कहने लगे वो सुन के मेरा हाल-ए दिल के बस मेरा,
इतनी सी बात पे क्या रोए तमाम रात

Purani yaadein status in hindi

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती!
हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती!
ये तो अपने-अपने नसीब की बात है!
कोई भूलता नहीं और किसी को याद भी नहीं आती!

रात हुई जब शाम के बाद!
तेरी याद आई हर बात के बाद!
हमने खामोश रहकर भी देखा!
तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद!

Best Yaadein Shayari in Hindi

दिल तेरी याद में आहें भरता है!
मिलने को पल पल तड़पता है!
मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं!
बस इसी बात से दिल डरता है!

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा;
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा;
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं;
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को ज़िंदा नहीं रखा!..

Tumhari Yaadein Shayari

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

अगर यूँही ये दिल सताता रहेगा;
तो इक दिन मेरा जी ही जाता रहेगा;
मैं जाता हूँ दिल को तेरे पास छोड़े;
ये मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा!

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी;
वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी;
ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है;
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी!

Also Read: Best 100 + Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Read More :   150+ Yaad Shayari Hindi | याद शायरी इन हिंदी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment